धरती का स्वर्गः जम्मू-कश्मीर

मुख्य समाचार ८ अप्रैल २००९

रैली की अनुमति न मिलने से भड़के
जम्मू, जागरण संवाददाता : स्कूटर रैली निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घंटों डोगरा चौक में धरना दे देने से टै्रफिक जाम हो गई। देखते ही देखते ज्यूल, साइंस कालेज, समाधियां रोड व बिक्रम चौक से आने वाली गाडि़यों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस को पहले भाजपाइयों को शांत करने और फिर यातायात व्यवस्था सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार को तेज करते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को शहर में स्कूटर रैली निकालने की योजना बनाई थी। रैली डोगरा चौक से शुरू होनी थी, लेकिन पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को डोगरा चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया। भाजपा प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह मन्हास ने प्रशासन पर सत्तापक्ष उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर में रैली निकालने की अनुमति दी गई, लेकिन आज उन्हें रोक दिया गया। इससे पूर्व भी प्रशासन ने 27 मार्च को परेड ग्राउंड में ब्राह्मणा सभा के सामने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की जनसभा को नहीं होने दिया। जनसभा में भीड़ को कम करने के लिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को परेड ग्राउंड में घुसने तक नहीं दिया। मन्हास ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रहा है।
पंडितों ने की चुनाव स्थगित करने की मांग
जम्मू, जागरण ब्यूरो : वादी के तीन संसदीय क्षेत्र श्रीनगर, बारामुला व अनंतनाग में चुनाव स्थगित किए जाने व मतदाता सूचियों में सुधार कर नाम दर्ज करने की मांग को लेकर कश्मीरी पंडितों ने अपना संघर्ष तेज करते हुए मंगलवार को स्कूटर रैली निकाली। विवेकानंद चौक से शुरू हुई स्कूटर रैली डोगरा चौक में लोकतंत्र का पुतला जलाकर संपन्न हुई। आल इंडिया कश्मीरी समाज के नवनियुक्त प्रधान मोती लाल कौल के नेतृत्च में रैली का आयोजन जम्मू-कश्मीर नेशनिलिस्ट मूवमेंट के बैनर तले किया गया। इस मौके पर आल इंडिया कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस के प्रधान एचएन जत्तू, एमके कौल, बीएल भट्ट, एमके कौल, विजय चिकन शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदाता सूचियों में पंडितों के सौ प्रतिशत नाम दर्ज करने के लिए एम फार्म भरने की प्रक्रिया को सरल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पंडितों को मतदान करने से वंचित करने को अलोकतांत्रिक बताते हुए डोगरा चौक में लोकतंत्र का पुतला भी जलाया।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)