एम फार्म रद कराने दिल्ली पहुंचे पंडित
जम्मू। कश्मीरी पंडितों की चुनाव में भागीदारी को यकीनी बनाने के लिए जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट नेताओं का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने वादी में तीनों संसदीय क्षेत्रों श्रीनगर, अनंतनाग और बारामुला क्षेत्रों में चुनाव रद करने की मांग करते हुए कहा कि आयोग पहले मतदाता सूची में सुधार लाने और एम फार्म को रद करने का काम कराए। जम्मू-कश्मीर नेशलिस्टि मूवमेंट के कन्वीनर काशीनाथ पंडिता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनाव में भाग लेने को लेकर आने वाली मुश्किलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में रहने वाले कश्मीरी पंडित समुदाय को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एम फार्म का भरना अति आवश्यक है। इस फार्म को भरने की प्रक्रिया जटिल होने से बहुत से कश्मीरी पंडित इससे वंचित रह जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंडित मतदाताओं को दर्ज करना व फोटो पहचान पत्र जारी करने की मांग भी मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष उठाई। प्रतिनिधिमंडल में काशीनाथ पंडिता के अलावा आल इंडिया कश्मीरी समाज के प्रधान मोतीलाल कौल, जम्मू-कश्मीर विचार मंच के प्रधान अजय भारती, केपीसीसी के महासचिव बिक्रम भट भी शामिल थे। गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर नेशनलिस्ट मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में 23 मार्च को विरोध प्रदर्शन कर मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंडित समुदाय को चुनाव में भागीदारी को लेकर आने वाली अड़चनों को दूर करने की गुहार लगाई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि राज्य सरकार जानबूझकर पंडितों की भागीदारी को चुनाव में कम करना चाहती है ताकि उनकी आवाज कहीं भी सशक्त बन सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को पंडित समुदाय के चुनाव में भागीदारी के मसले को हल करने का आश्वासन देते हुए वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के लिए नियुक्त करने का भी वादा किया।
२३ उम्मीदवार मैदान में
जम्मू, जागरण ब्यूरो : जम्मू-पुंछ संसदीय सीट के लिए 16 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग्य आजमाने के लिए सात निर्दलीय समेत 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीट के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन पीडीपी के उम्मीदवार त्रिलोक सिंह बाजवा समेत पंद्रह उम्मीदवारों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में चुनाव के रिट्रनिंग अधिकारी मंदीप भंडारी के सामने नामांकन पत्र भरे। सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में छह निर्दलीय उम्मीदवार शामिल भी शामिल थे। नामांकन पत्र भरने की प्रकिया 23 मार्च को शुरू हुई थी। इस दौरान भाजपा के लीला करण शर्मा, कांग्रेस के मदन लाल शर्मा समेत आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)