धरती का स्वर्गः जम्मू-कश्मीर

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

सभी समस्याओं की जड़ है धारा ३७०
जम्मू, जागरण ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो। चमन लाल गुप्ता ने राज्य से धारा 370 हटाए जाने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि सभी को बराबर के अधिकार देने में यह धारा अड़चन है। उन्होंने एक बयान में कहा कि देश विभाजन के बाद कांग्रेस ने धारा को सांप्रदायिक सोच के साथ लागू किया था। शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने राज्य को केंद्र से दूर रखने के लिए धारा का समर्थन कर लागू करवाया। उन्होंने कहा कि साठ वर्ष बीत जाने के बावजूद धारा को हटाया नहीं जा सका, जिससे कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। इससे आतंकवाद, कट्टरवाद को ही बढ़ावा नहीं मिला, बल्कि अटोनमी व सेल्फ रूल जैसी मांगें भी उठी है। कांग्रेस की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है। धारा को सभी समस्याओं की जड़ करार देते हुए प्रो. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस, नेकां व अन्य पार्टियां धारा की आड़ में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा पैदा कर रही हैं। यह हैरानगी की बात है कि राज्य में विधानसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता है जबकि देश के अन्य राज्यों में यह अवधि पांच वर्ष की है। धारा के हटने से ही राज्य की मुश्किलों का अंत हो सकता है।
10 लाख वोटर तय करेंगे बारामुला सीट का भविष्य
जम्मू, जागरण ब्यूरो : बारामुला संसदीय क्षेत्र में इस बार दस लाख वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। मतदान शेड्यूल के अनुसार, चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी होगी जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बारामुला में कुल वोटरों की संख्या 10,54,086 है। इसमें 549779 पुरुष व 504308 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 1627 सर्विस वोटर शामिल हैं। वर्ष 2004 के संसदीय चुनाव में कुल पंजीकृत वोटर 941053 थे। वर्ष 2004 में इस सीट पर नेकां के अब्दुल रशीद शाहीन ने विजय हासिल की थी। आंकड़ों के अनुसार शाहीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के निजाम-उद-दीन भट्ट को हराया था।